website, blog, internet,social site, techanical post, make money online, share market, youtube,

Breaking

hello everyone, welcome to our blog. maheshkadamtech blog provide techanical,education related post and tips tutorial.

Post Top Ad

Friday, November 3, 2017

WhatsApp को टक्कर देने के लिए इस पॉपुलर APP में शामिल हुआ चैटिंग फीचर

Pic- 

हाल ही में एक धमाकेदार खबर सामने आई है जिसमें बताया गया है कि अब यूजर्स पेटीएम पर व्हॉट्सऐप का मजा ले सकेंगे। बता दें कि पेटीएम ने मैसेजिंग फीचर लॉन्च किया है। यूजर्स मैसेजिंग ऐप के जरिए चैट के साथ-साथ दोस्तों को फोटो और वीडियो भी भेज सकेंगे। पेटीएम ने अपने इस नए फीचर्स को 'इनबॉक्स' नाम दिया है।
मर्चेंट से चैट कर कंफर्म कर सेकेंगे पेमैंट
इस फीचर्स के जरिए यूजर्स मर्चेंट्स से चैट कर सकेंगे और भेजी गई पेमेंट के बारे में पूछ सकेंगे। पेटीएम का यह प्लेटफॉर्म फुल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिंडेट दीपक अबॉट का कहना है कि इस फीचर के जरिए यूजर्स और मर्चेंट्स एक दूसरे से बातचीत कर सकेंगे।
व्हॉट्सऐप के लिए कड़ी चुनौती
पेटीएम का यह नया फीचर पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप के लिए कड़ी चुनौती माना जा रहा है। पेटीएम ने इस नए इनबॉक्स फीचर को 27 लाख यूजर्स और 50 लाख मर्चेंट के लिए उपलब्ध कराया गया है। व्हॉट्सऐप ग्लोबल मैसेजिंग ऐप है और भारत के 30 करोड़ स्मार्टफोन तक इसकी पहुंच है। जो कि भारत में इस्तेमाल होने वाले दो तिहाई स्मार्टफोन तक मौजूद है।
व्हॉट्सऐप ला रहा है पेमेंट सर्विस
वहीं व्हॉट्सऐप भारत में पेमेंट सर्विस लाने जा रहा है। इसे नवंबर आखिर या दिसंबर शुरू में लॉन्च किया जा सकता है। जबकि पेटीएम भारत में पहले से ही कस्टमर्स को पेमेंट सर्विस दे रहा है। पेटीएम को साल 2010 में मोबाइल फोन बिल पे करने के लिए स्थापितकिया गया था। उस वक्त किसी को उम्मीद नहीं थी कि मोबाइल बिल से शुरू हुआ पेटीएम एक दिन ई-कॉमर्स सर्विस से लेकर पैसे ट्रांसफर और चैट सर्विस फीचर तक अपनी पहुंच बना लेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot