website, blog, internet,social site, techanical post, make money online, share market, youtube,

Breaking

hello everyone, welcome to our blog. maheshkadamtech blog provide techanical,education related post and tips tutorial.

Post Top Ad

Friday, November 3, 2017

जानिए कब आएगा रिलायंस जिओ डीटीएच सर्विस


जिओ के आने के बाद भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में बड़ी ही आश्चर्यजनक तब्दीलियां देखने को मिली है। ये जियो का ही कमाल है कि आज हम सस्ते इंटरनेट का लुफ्त उठा रहे हैं और भारत में डाटा पैक की कीमतें ऐतिहासिक रूप से अपने निम्नतम स्थान पर पहुंच गई है।
ताजा मामला देश की सबसे बड़ी कम्पनी के रूप में विकसित हो रही जियो से ही जुड़ा हुआ है जिसने अपनी डीटीएच सर्विस के बारे में नया खुलासा किया है जिसके के मुताबिक अब आप जल्द ही जियो की डीटीएच सर्विस का भी लाभ उठा पाएंगे।
जियो के मुताबिक वह अपनी ब्रॉडबैंड और DTH सर्विस को लाने की रणनीतियों पर काफी दिनों से काम कर रहा है और उम्मीद है कि जियो ब्रॉडबैंड और जियो डीटीएच 2018 तक देश के सभी उपभोक्ताओं के लिए लांच कर दिए जाएंगे।
यहां बता दें कि इन सूचनाओं की पुष्टि रिलांयस जियो द्वारा आधिकारिक रूप से अभी तक नहीं की गई है। जियो का डीटीएच सेट टॉप बॉक्स तैयार बताया जा रहा है और यह संभावना जताई जा रही है कि जियो ब्रॉडबैंड सर्विस और जियो डीटीएस सेवा दोनों एक साथ शुरू की जा सकती हैं। जियो केयर डॉट नेट के मुताबिक, अन्य कंपनियों द्वारा पेश किया जाने वाला डीटीएच नेटवर्क और जियो डीटीएच में काफी अंतर होगा। कंपनी स्मार्ट सेट अप बॉक्स के साथ जियो बॉडबैंड कनेक्शन देने की योजना बना रही है जिसके द्वारा हाई इंटरनेट स्पीड देने का दावा किया जा रहा है। इसके जरिए कंपनी इंटरनेट सेट अप बॉक्स के जरिए ऑनलाइन टीवी चैनल्स अपने टीवी पर देखे जाने का दावा कर रही है।
याद रहे कि जियो डीटीएच सर्विस को सभी उपभोक्ताओं के लिए इसी वर्ष लांच किया जाना था लेकिन किसी कारणवश इसे अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। माना जा रहा है कि जियो अपने सिम की तरह DTH सर्विस को भी 1 साल या 6 महीने के लिए मुफ्त कर सकता है। अगर जियो अपनी डीटीएच सर्विस की लांचिंग के समय ऐसा कोई ऑफर निकालता है इसे एक क्रांतिकारी कदम माना जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot